Bajaj : दोस्तों जैसे आप सबको पता है बजाज एक नई नई बहुत पुरानी कंपनी है और बहुत लंबे समय से चलती आ रही है.याह कंपनी अपनी प्रीमियम लुक बाइक के लिए बहुत जानी जाती है.बजाज अक्सर अच्छी-अच्छी क्वालिटी की गाड़िया लॉन्च करती रहती है और हाल ही में बाजार में अपनी एक नई बाइक बजाज पल्सर एनएस 160 को लॉन्च किया है।आर्टिकल में जानते हैं क्या है खास और क्या है इसके खास विशेषताएँ बाइक को एकादम अनोखा बनाती है
Table of Contents
Bajaj Pulsar NS के विशेषताएं
बात करती है दमदार लुक वाली बाइक की तो इस बाइक में आपका डिजिटल इंस्ट्रूमेंट देखने को मिलेगा जो पूरी डिजिटल है.इसमें सबसे पहले आपको डिजिटल स्पीडोमीटर देखने को मिलेगा साथ ही साथ ओडोमीटर, ट्रिप मीटर ,एलईडी इंडिकेटर, साथी साथ आपको इसके फ्रंट और बैक दोनों जगह डिश देखने को मिलेगा और एवीएस सिस्टम एंटी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ यह गाड़ी आती है.
बात करें एक्सटीरियर स्पेशल फीचर्स की तो इस बाइक में आपका ट्यूबलेस टायर ,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ,जैसे दमदार फीचर देखने को मिलेगा.यह बाइक में अलॉय व्हील है, बाइक का लुक ही चेंज कर देती है, एकदम प्रीमियम लुक देती है.
Bajaj की प्रदर्शन और माइलेज
बाइक के दर्शन की तो यह बाइक किसी भी मामले से कम नहीं है, इस बाइक में आपको 160 सीसी का पावरफुल इंजन देखने को मिलेगा।यानी कि ये बाइक सुंदर दिखने के साथ-साथ बहुत पावरफुल भी होगी.याह इंजन 17 बीएचपी की पावर जनरेट करता है vid 14.6 न्यूटन न्यूटन की बल से.
यानी कि ना सिर्फ स्पोर्टी लुक बाल्की स्पोर्टी परफॉर्मेंस भी है.अब बात करें इस बाइक का माइलेज क्या है तो याह भाई 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.यानी कि 1 लीटर तेल में आप 45 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकते हैं.
Bajaj NS160 की कीमत
तो चलिए बात करते हैं इस पावरफुल बाइक की कीमत कितनी होगी .जो भी एक पावरफुल स्पोर्टी लुक वाली बाइक खोज रहे हैं, कीमत में वह भी कम, तो यह बाइक आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन रहेगी।ये बात है कि कीमत भारतीय बाजार में 1,24,621 रुपये से शुरू कर 1,46,542 रुपये के बीच ह.बाइक में आपको चार वेरिएंट देखने को मिलेंगे और चारों बहुत ही बेहतर हैं