How To Become Rich – हाथ में पैसा आते ही आजकल की युवा कुछ जल्दीबाजी में गलत निर्णय ले लेते हैं | पैसे को सही से नहीं निवेश करने पर उन्हें बहुत भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है, तो चलिए आज हम जानते हैं कि कुछ पांच ऐसी गलतियां जो इंसान को अमीर नहीं बनातीं
Also read :https://wealthfuze.com/nse-bonus-share-issue/
1) पैसा कमाने से पहले निवेश के बारे में जानकारी न होना
अधिकातर लोग पैसे की साइकोलॉजी को नहीं समझते हैं उन्हें यहां नहीं पता होता है कि पैसे को सही तरीके से कहां निवेश करना चाहिए जिसमें उनका पैसा आने वाले समय में और ज्यादा ग्रो करे. पैसे की फाइनेंशियल प्लानिंग आपको नौकरी होने से पहले ही शुरू कर देनी चाहिए कि आपका पैसा सही जगह पर निवेश हो और आपको सही समय आने पर सही फायदा मिले।
2)पैसों को बैंक अकाउंट में खाली छोड़ देना
अक्सर होता क्या है कि अगर आपको पैसे कहां निवेश करना चाहिए इसकी जानकारी ना हो तो हम क्या करते हैं हमारी जो भी कमाई होती है उसको हम बैंक खाते में ऐसे ही छोड़ देते हैं बिना कहीं निवेश करें.सबसे बड़ी भूल है कि हम पैसों की फिक्स्ड डिपाजिट करें.बैंक में अनेक सुविधाएं हैं जैसे कि एफडीआरडी सेक्टर जिसका आपका पैसा लॉन्ग टर्म में ग्रो होता रहेगा.
3) हर सालाह पर अमल करना
जब आपको निवेश की जानकारी न हो तो आपके काई लोग अलग-अलग सलाह देंगे कि पैसा कहां निवेश करना है,प्रति अंत में निर्णय पूरा आपका हुआ कि आपका अपना पैसा सही जगह में निवेश करना है जहां आपको सही लगे और आपका पैसा लॉन्ग टर्म में ग्रो करे. आपको अपनी ज़रूरत और धनराशी के हिसाब से ही निवेश करना चाहिए लोगों की बातों में आकार गलत निर्णय नहीं लेना है.
4) बिना सोचे समझे अपने पैसे के साथ प्रयोग करते रहना
आजकल के लोगों को अपना पैसा के साथ प्रयोग नहीं करना चाहिए, आप अपना पैसा जहां भी लगा रहे हों पहले उसे सिर्फ चीज़ में अच्छे से जानकारी चाहिए.कहते हैं अधूरी जानकारी सेहत के लिए हानिकारक है और यह चीज भी यहां पर लागू होती है. इसलिए आगे से आप अगर कहीं भी निवेश कर रहे हों तो अपना पैसा इस्तेमाल करने के लिए सिर्फ चीजों में गुण और दोष जरूर जान लें और उसके बाद ही निवेश करें .
5) ज्यादा प्रॉफिट के लालच में नहीं आना
पहली बात तो यह है कि आप जो निवेश कर रहे हैं आपकी फ्यूचर की क्या प्लानिंग है आपको गाड़ी लेनी है घर लेना है बच्चों की पढ़ाई आदि. अक्सर लोग इस चक्कर में आकार लालच में कहीं गलत जगह निवेश कर देते हैं जिसमें उनकी कमाएं पैसे पुरी की पूरी जीरो हो जाती है.भविष्य में कभी भी निवेश करने से पहले यह बात जरूर ध्यान रखें कि ज्यादा लाभ के चक्कर में आप अपनी पूरी धनराशी हासिल कर सकते हैं।
Conclusion – निष्कर्ष यह है कि भविष्य में आप अगर कोई निर्णय लेते हैं तो इन सभी चीजों को ध्यान में रखकर ही निर्णय लेना चाहिए।पैसा एक ऐसी चीज है जिसको अगर सही तरीके से निवेश किया जाए तो वह लॉन्ग टर्म में बहुत ज्यादा फायदा लेकर जाता है.लालच के चक्कर में आपका पैसा हुआ, पैसा पूरा का पूरा नष्ट हो सकता है और आपके हाथ में कुछ भी नहीं बचेगा.तो आगे से अगर आपको अपना पैसा कहीं सही जगह में निवेश करना है तो सबसे पहले इस्तेमाल करें चीज की अच्छी जानकारी लें और उसके खराब होने पर ही निवेश करें.
वैसे पैसे इन्वेस्ट करें के काई अलग-अलग तारिके हैं प्रति मेरे हिसाब से सबसे तेज सही तारिका है पैसे इन्वेस्ट करने का,आप पैसे के साथ ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहते हैं तो आप अपने पैसे को बैंक में एफडी करा सकते हैं, इसमें आपको हर साल एक फिक्स अमाउंट ऑफ रिटर्न मिलेगा, एफडी से.
Also Read Top 5 ways To Make money online