Iphone 15 Discount sale: आईफोन चलाने का शौक तो सबको है अगर आप भी कोई मौका का इंतजार कर रहे हैं तो वो मौका आ गया है।फ्लिपकार्ट सेल के ख़तम होते ही कॉमर्स वेबसाइट पर सेल चालू हो चुकी है हाल ही में iPhone 15 की सेल में iPhone 15 के कई वेरिएंट्स आउट ऑफ स्टॉक हो गए हैं।
आईफोन 15 की कीमत क्यों हो रही कम
iPhone कंपनी ने अपना नया iPhone ,iPhone 16 और iPhone 16 Pro की लॉन्चिंग थी .क्या चक्कर में आईफोन के पुराने सारे मॉडल्स का दाम गिर गया.ये एक अच्छा मौका है जिसे यूजर एंड्रॉइड से आईफोन में कन्वर्ट कर सकता है.और अगर आपके पास पुराने मॉडल का आईफोन है तो आप उसे आईफोन 15 में अपग्रेड कर सकते हैं.
अगर आप भी आईफोन 15 लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बतादे अलग-अलग प्लेटफॉर्म अपनी तरफ से अलग-अलग ऑफर लॉन्च कर रहे हैं.फ्लिपकार्ट की सेल में बहुत सारे आईफोन के मॉडल आउट ऑफ स्टॉक होचुके हैं। आप अमेज़न से कम डैम में ऑर्डर कर सकते हैं.
iphone 15 पर क्या है डिस्काउंट ऑफर
जैसे कि आपको पता है कि iPhone 16 की लॉन्चिंग होती ही सब पुराने मॉडल पर कंपनी ने धासु डिस्काउंट लगादिया है.अमेज़न वेबसाइट पे इस समय iPhone 15, 256 GB का दाम है 74,900 रुपया है.कंपनी के द्वार आपका इस फोन पर 16% का फ्लैट डिस्काउंट देखने को मिलेगा जिसे आपका फोन सिर्फ 74,900 रुपये का पड़ेगा।
अन्य डिस्काउंट की बात करें तो आपका बैंक ऑफर लगाने के बाद फ्लैट 4000 रुपये का डिस्काउंट अलग से मिल जाएगा.4000 रुपये का डिस्काउंट लगाने के बाद ये फोन आपका सिर्फ 70,900 का मिलेगा.
बैंक डिस्काउंट और अमेज़न का ऑफर के बाद एक अतिरिक्त ऑफर जिसमें आपको 45,350 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा। आप अपना पुराना फोन देके नया आईफोन 15, 256 GB लेसकते हैं. पुराना फोन एक्सचेंज करने पर आपका ये फोन सिर्फ और सिर्फ 25,550 रुपये का मिलेगा।
iphone 15 के विशेषताएं
iPhone 15 का डिज़ाइन बहुत आकर्षक है . अल्मुनियम फ्रेम के साथ ये फोन बहुत ज्यादा प्रीमियम क्वालिटी वाला फील देता है .इसमें आपको ग्लास बैक देखने को मिलेगा.ये फ़ोन IP68 की रेटिंग के साथ आता है यानी कि आप इस मोबाइल को पानी में आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं.
बात करें इस फोन की डिस्प्ले की तो ये फोन में आपको 6.1 इंच का बड़ा डिस्प्ले देखने को मिलेगा। जो आपका गेमिंग परफॉर्मेंस भी निखारता है. बात करे इस फ़ोन में आपको 6GB तक का RAM देखने को मिलेगा, अपने प्रदर्शन को अगले स्तर पर ले जेन के लिए आपको इसमे NVMe मेमोरी का सपोर्ट दिया गया है .
प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको नेक्स्ट लेवल प्रोसेसर दिया गया है.इसमें आपको Apple A16 Bionic चिपसेट दिया गया है .
इसमें आपको डुअल कैमरा का ऑप्शन मिलेगा जो कि 48+12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलेगा .फ्रंट कैमरा 12MP का है जो ही आपकी हाई क्वालिटी वीडियो या फोटो रिकॉर्ड करने में मदद करेगा .
- यह भी पढ़ें: https://theoggytimes.com/top-5-hindi-horror-films/
- यह भी पढ़ें: https://theoggytimes.com/adani-bribery-and-fraud-case/
- यह भी पढ़ें: https://wealthfuze.com/online-business-ideas-for-students/