Maruti Suzuki ने अपनी बेहतरीन गाड़ी का सीएनजी वर्जन लॉन्च कर दिया है. आने वाले समय में बढ़ते पेट्रोल की कीमत और सीएनजी की तरफ रूख को देखते हुए मारुति ने भी अपनी गाड़ियों को सीएनजी करने का एक अच्छा कदम उठाया है. मारुति ने ग्रहकों की सुविधाओं को नजर रखे हुए अपनी बेहतरी गाड़ी Maruti Suzuki Brezza CNG को मार्केट में उतारा है.चलो ये बेहतर गाड़ी की सारी जानकारी लेते हैं क्या इतना खास गाड़ी में.
बात करें तो बेहतर है मारुति सुजुकी ब्रेज़ा सीएनजी की तो इसमें चार वेरिएंट दिए गए हैं. , इसके K- Series का 1.5 लीटर का डुअल जेट और डुअल वीवीटी इंजन दिया गया है जो काफी दमदार परफॉर्मेंस देता है. पावर की बात करे तो 64.6 किलोवाट और 121.5 एनएम का पीक टॉर्क जो @4200 RPM देता है.क्या गाड़ी में आपको पांच गियर देखने को मिलेंगे जो कि गाड़ी की परफॉर्मेंस स्मूथ और ड्राइविंग फ्रेंडली बनता है.
कंपनी का दावा है कि ये गाड़ी 1 किलो सीएनजी में 26 का माइलेज दे सकती है.यानी कि 1 किलो सीएनजी में ये गाड़ी 26 किलोमीटर तक का रेंज कवर कर सकती है.सीएनजी पेट्रोल के तुलना में काफी सस्ता होता है और इस्से गाड़ी का माइलेज भी अधिक हो जाता है।
बात करें इस बेहतरीन गाड़ी के फीचर्स के बारे में तो कंपनी द्वारा बनाया गया है काई सारे बेहतर फीचर्स के साथ इस गाड़ी को बनाया गया है.सनरूफ सिस्टम, ऑफ रोडिंग के लिए क्रूज कंट्रोल,चार्जिंग पोर्ट, वायरलेस Apple कार्ड प्ले सिस्टम और क्लिक पुश स्टार्ट जैसे बेहतर फीचर्स शामिल हैं।
मारुति सुजुकी ब्रेज़ा सीएनजी 4 अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च हुई है इसके चार अलग-अलग वेरिएंट की कीमत है:
कुल मिलाकर देखा जाए तो गाड़ी काफी बेहतर है बेहतर फीचर्स सीएनजी वैरिएंट और प्रीमियम डिजाइन के साथ गाड़ी एक संपूर्ण पारिवारिक गाड़ी है.अगर आप भी 10 से 12 लाख के बजट में एक परिवार कर खोज रहे हैं तो आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है.
Also Read:
Yamaha भारतीय बाजार में दो पहिया वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है, जिससे… Read More
Motorola ने एक नया और किफायती 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जो कई… Read More
Mamta Machinery आईपीओ डे 3 लाइव अपडेट: ममता मशीनरी आईपीओ, जिसका मूल्य ₹179.39 करोड़ है,… Read More
Business Ideas : आज के दौर में हर व्यक्ति अपनी नौकरी पर निर्भर न रहकर… Read More
बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है, इस… Read More
Hero के द्वार अपनी बेहरतीन बाइक Hero Passion Xtec लॉन्च हो गई है.हीरो कंपनी के… Read More