Rail accident Barauni: 44 lakhs का मुआवजा भाई को मिलेगी नौकरी

  • Rail accident बरौनी जंक्शन में 9 नवंबर को हुआ था एक हादसा। अमर कुमार नमक व्यक्ति की मौत के लिए सरकार ने मुआवजा का सन्देश दिया है.

बरौनी जंक्शन : बरौनी जंक्शन में 9 नवंबर को हुआ था एक हादसा। अमन कुमार नाम के रेलवे कर्मचारी की शूब्रेक के बीच दबने से मौत हो गई थी.इस टॉपिक में एरिया के जो मैनेजर थे राकेश रंजन उन्हें बताया गया था कि जब ये घाटना हुई थी उस टाइम 2 लॉग( राकेश रोशन और सुलेमान) डोनो को अस्थायी निलंबन कर दिया गया है. अभी फिलाल डीआरएम सोनपुर विवेक भूषण के दवारा गतंन का निरीक्षण चल रहा है.

ये भी पढ़े: https://wealthfuze.com/india-inflation-2024/

अमर कुमार की माँ को मिलेगा 44 लाख का मुआवजा

रेलवे कर्मचारी अमर जिनकी मृत्यु 9 नवंबर को हुई थी ट्रेन नंबर 15204 एक्सप्रेस की सेटिंग के टाइम बीच में दबने से मौत होगयी थी. घटना की जानकारी पाहुचे हाय वर्तमान रेलवे शीर्ष पद प्रबंधक घाटना स्टाल पर पाहुचे और घाटना की जाच शुरू हो गई.10 नवंबर को आप अमर कुमार की मां श्री किरण देवी जी को 44 लाख 52 हजार रुपए का भुक्तान दिया जाएगा.

अमर कुमार के भाई को मिली नौकरी

वही मुख्याले स्टर पर 10 नवंबर को मृत अमर कुमार के भाई को नौकरी ज्वाइनिंग लेटर दिया गया.

इसे भी पढ़े : https://theoggytimes.com/sbi-mutual-fund-know-the-returns-after-20-years/

Leave a Comment