Top 5 Hindi Horror films : कमजूर दिल वाले गलती से भी ना देखें

Top 5 Horror Movies In Hindi : दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको टॉप 5 भारत की ऐसी हॉरर पिक्चर के बारे में बताएंगे जो आपको एक दम डर लग सकता है . अगर आपको डर लगता है तो आप यहां फिल्म ना देखें पर यह फिल्म बहुत ज्यादा दिलचस्प है और इसमें बहुत अच्छे खासे डरावने दृश्य हैं।तो चलिए इस आर्टिकल में बात करते हैं पांच ऐसी डरावनी हॉरर मूवी के बारे में.

1) विराना (Virana)

नंबर एक पर आती है जो हम सोचते हैं कि सबसे शानदार पिक्चर है इसका नाम है वीराना. हाँ फिल्म सं 1988 में रिलीज़ हुई थी.क्या फिल्म में हर एक किरदार बहुत अच्छे तरीके से अपना प्रदर्शन निभा रहा है.अगर आपको हॉरर फिल्मों में दिलचस्पी है और आप उसे देखना पसंद करते हैं तो यह फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए.इस फिल्म में बहुत सारे दिल दहला देने वाले दृश्य को देखने मिलेंगे.

2)बंद दरवाजा (Band Darwaja)

हॉरर फिल्मों के दूसरे नंबर पर आती है ये फिल्म जिसका नाम है बंद दरवाजा.क्या फिल्म को 1990 में रिलीज किया गया था.क्या फिल्म में भी काफी अच्छे किरदार है पुराना टाइम के जिन्होनें अपना रोल बहुत बख़ूबी निभाया है.

3)डार्क बांग्ला (Dark Bangla)

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आती है डार्क बांग्ला. हां फिल्म 1987 में लॉन्च की गई थी और उस समय की सुपरहिट फिल्मो में एक थी .क्या फिल्म में आपका राजन सिटी, रंजीत मजहर खान, और मार्क जुबेर जैसे बड़े-बड़े कलाकार अभिनय करते हुए दिखेंगे

4)पुरानी हवेली (Purani Haweli)

चौथे नंबर में आती है या दिलचस्प फिल्म जिसका नाम है पुरानी हवेली . ये फिल्म 1989 में रिलीज हुई और इसमें दीपक पाराशर, अमित नांगिया और नीलम मेहरा जैसे बड़े किरदार दिखेंगे .

5) पुराना मंदिर (Purana mandir)

अब लिस्ट में पाचवे नंबर में आती है ये फिल्म जिसका नाम है पुराना मंदिर ह. ये फिल्म बहुत हिट है और अक्सर कई जगह दिखती है. इसमें मुख्य किरदार जैसे अजय अग्रवाल, पुनित ईश्वर, राजेंद्र नाथ जैसे अभिनय ने काम किया है .ये फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए अगर आपको हॉरर फिल्मों का शौक है.

Leave a Comment